अब तो सरकार सुनलो
रिज़वान अहमद 22 सितम्बर 2020
महंगाई से मचा है हाहाकार, अब तो सरकार सुनलो
बेटियों बहनो की इज़्ज़त है तार तार, अब तो सरकार सुनलो
नफरती लोग हैं आपे से बाहर,अब तो सरकार सुनलो
काम है ना है कारोबार, अब तो सरकार सुनलो
नौकरियां हुईं हाथो से बाहर,अब तो सरकार सुनलो
गरीब अमीर दोनों एक हैं, अब तो सरकार सुनलो
तड़प रहा है तो बस मिडिल क्लास,अब तो सरकार सुनलो
ना घर चलाने को पैसे हैं , अब तो सरकार सुनलो
ना लोन भरने का है कुछ जुगाड़, अब तो सरकार सुनलो
अच्छे दिनों का वादा था तुम्हारा, अब तो सरकार सुनलो
पिछले बुरे दिनों की है तलाश, अब तो सरकार सुनलो
मंदिर भी बन गया धारा 370 भी हट गई,अब तो सरकार सुनलो
दुनियां का कोई कोना ना बचा घूमने से ,अब तो सरकार सुनलो
देश में बस कंगना शुशांत ही नहीं हैं, अब तो सरकार सुनलो
रात दिन मीडिया लगी है खेती मै नफरत की,अब तो सरकार सुनलो
लगाओ पिछवाड़े पे इनके दो या चार, अब तो सरकार सुनलो
करो कुछ ऐसा हम भी हो जाएँ आपके, अब तो सरकार सुनलो
नोटबंदी भी करके देखली GST की ज़िद भी हुई पूरी,अब तो सरकार सुनलो
आधे से ज्यादा देश पे है बस आप ही का राज, अब तो सरकार सुनलो
मिल गया आपको उम्मीद से बाहर, अब तो सरकार सुनलो
छोड़ दो अब और पाने की चाहत अब तो सरकार सुनलो
बोलो किस तरह करें आपसे पुकार,अब तो सरकार सुनलो
माई बाप कहें या कहें जनाब, अब तो सरकार सुनलो
एक बात कहूं और दिल से कहूं, अब तो सरकार सुनलो
दिल आपका भी जलता होगा देश की हालत देख कर,अब तो सरकार सुनलो
देश का ये नागरिक #रिज़वान करे आपसे पुकार अब तो सरकार सुनलो
धन्यवाद (रिज़वान अहमद)
0 Comments