कैसा लगेगा जब रोनाल्डो और विराट एक ही देश में खेलते दिखेंगे?
कोई भी मौजूदा इंडियन प्लेयर किसी भी लीग में नहीं खेलेगा. हां फ़्रैंचाइज़ चाहें तो जा सकती हैं. हम उन्हें नहीं रोकेंगे. यह उनका अपना फैसला होगा. हमने IPL फ़्रैंचाइज़ को साउथ अफ्रीका और दुबई जैसी लीग्स में भाग लेते देखा ही है. हम उन्हें नहीं रोक सकते. यह उनकी अपनी चॉइस है. वो किसी भी लीग में अपनी टीम बना सकती हैं.'
बताता चलूँ कि विजिट सऊदी IPL के स्पॉन्सर्स में से एक है. साथ ही सऊदी तेल कंपनी अरामको ICC और BCCI के स्पॉन्सर्स में शामिल है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सऊदी साल 2030 का भारत का नंबर वन टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनने का इच्छुक है.
# Saudi Arab Cricket League
सऊदी का प्लान अपने यहां दुनिया की सबसे बड़ी फ्रैंचाइज़ लीग आयोजित कर, टॉप क्रिकेटर्स को वहां खिलाने का है. जैसा कि आप जानते हैं कि मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स जैसी फ़्रैंचाइज़ के पास विदेशी लीग्स में भी टीम्स हैं.
हालांकि BCCI ने अभी तक अपने प्लेयर्स को बाहर की किसी लीग में खेलने की अनुमति नहीं दी है. इस मामले में BCCI का रुख साफ है. वो सोचते हैं कि अपने प्लेयर्स को बाहर खेलने देने से IPL का नुकसान होगा. ऐसे में अगर किसी तरह से सऊदी लीग इंडियन प्लेयर्स को अपने यहां बुला पाती है, तो इस लीग का जलवा ही अलग होगा.
रिपोर्ट्स थीं कि ऐसा हो भी सकता है. लेकिन BCCI ने साफ कर दिया है कि निकट भविष्य में इसकी संभावना नहीं है. एक ऑफिशल ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,
कोई भी मौजूदा इंडियन प्लेयर किसी भी लीग में नहीं खेलेगा. हां फ़्रैंचाइज़ चाहें तो जा सकती हैं. हम उन्हें नहीं रोकेंगे. यह उनका अपना फैसला होगा. हमने IPL फ़्रैंचाइज़ को साउथ अफ्रीका और दुबई जैसी लीग्स में भाग लेते देखा ही है. हम उन्हें नहीं रोक सकते. यह उनकी अपनी चॉइस है. वो किसी भी लीग में अपनी टीम बना सकती हैं.'
बता दें कि BCCI इस मामले में सऊदी को टेक्निकल चीजें समझने में मदद कर रही है.गल्फ देशों की बात करें तो अभी तक क्रिकेट के मामले में UAE सबसे आगे है. वहां T20 वर्ल्ड कप, IPL, एशिया कप और तमाम देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ भी आयोजित हो चुकी है. यहां पर ICC हेडक्वॉर्टर भी है. दुबई, अबू धाबी और शारजाह जैसे स्टेडियम्स के बारे में पूरी दुनिया के क्रिकेट फ़ैन्स जानते हैं. जबकि सऊदी में अभी इस लेवल की सुविधाएं नहीं हैं.
नोट:मैं चाहता हूँ आगे भी इसी तरह लिखता जाऊं इसके लिए मुझे आप सब की सपोर्ट चाहिए तीन सालों से इस वेबसाइट को चला रहा हूँ बहुत पैसा खर्च कर चूका हूँ आप लोग मुझे सपोर्ट करें
0 Comments