Rizwan Ahmed (Saif)
- झूठ नहीं बोलता मैं कभी हर किसी कान में ये झूठ भर दो
- गरीब माँ का बेटा हूँ ये साबित करने को अरबों खर्च कर दो
- मेरे प्यारे उद्योगपति मित्र तमाम रात दिन फले फूलें
- गरीब जनता की गर्दन पे भले ही तुम पाओं रख दो
- सच कहता हूँ मीडिया मेरे देश की गुलाम नहीं आज़ाद है
- ये साबित करने के लिए तुम देश के हर चैनल को खरीद लो
- माँ कसम तस्वीरों से नहीं चमकाया मैंने कभी चेहरा अपना
- यकीन ना हो तुमको तो देश के कोने कोने में तस्वीर मेरी देख लो
- सच कहता हूँ देश को महंगाई डायन से आज़ाद कर दिया मैंने
- अब ये ना कहना जनाब पट्रोल गैस खाने के तेल के दाम देखलो
- तुम जानते नहीं मैं देश की खातिर अठारह घंटे जागता हूँ
- चाहो तो तुम चुनावी रैलियों में मेरी जी तोड़ मेहनत देख लो
- देश की खातिर यकीन जानो मैंने अब तक शादी नहीं की है
- अगर आपको मुझपे भरोसा नहीं तो जशोदाबेन से पूछ लो
- घोटाले खत्म करने आया हूँ घोटालों से नफरत है मुझको
- सच्चाई जानना चाहते हो तो राफेल अडानी को ही देख लो
- गुमनामी से मोहब्बत है मुझको गुमनाम ही रहना चाहता हूँ
- मेरी सच्ची तुम हर पेट्रोलपंप पे लगे मेरे पोस्टरों से जान लो
- देश के हर वासी को में खुशहाल और अमीर बना चूका हूँ चाहो तो
- मुफ्त का राशन पाने वाले अस्सी करोड़ लोगों से तस्दीक़ कर लो
नोट:दोस्तों इस वक़्त आप लोगों की सपोर्ट चाहिए मदद चाहिए इस वक़्त बहुत परेशानी में हूँ मैं चाहता हूँ आगे भी इसी तरह लिखता जाऊं इसके लिए मुझे आप सब की सपोर्ट चाहिए तीन सालों से इस वेबसाइट को चला रहा हूँ बहुत पैसा खर्च कर चूका हूँ आप लोग मुझे सपोर्ट करें
UPI ID है 9910222746@axisbank या 9910222746 इस नंबर पर मुझे सपोर्ट करें,
या QR कोड को स्कैन करके मुझे सपोर्ट करें,
صبر.. امان کی بنیاد ہے
اخلاق... انسان کی خوبصورتی ہے
سچچائی... قران کی زبان ہے
دعا... مومن کا ہتھیار ہے
सबर... ईमान की बुनियाद है
अख़लाक़... इंसान की खूबसूरती है
सच्चाई... क़ुरान की ज़बान है
दुआ... मोमिन का हथियार है
0 Comments