karnataka mei BJP


खुल कर वो यही बात मंच पर खड़े हो कर कर्नाटक में बोल रहे हैं उन्हें फिर से हिन्दू मुस्लिम राग याद आ गया है क्योंकि भाजपा जानती है के हिन्दू मुस्लिम में नफरत ही भाजपा की सफलता की कुंजी है 



Rizwan Ahmed (Saif)



राहुल गाँधी और प्रियंका गांधी को मिल रहे भारी समर्थन से भाजपा इतनी बोखला गई है के अब खुल कर हिन्दू मुस्लिम के बीच नफरत फ़ैलाने पर उतर आई है, 

खुलेआम लवजिहाद की बातें उनकी पार्टी के नेता ईश्वरप्पा कर रहे हैं जिन्हे टिकट नहीं मिला टिकट मिल जाता तो न जाने किया हाल करते, 

दरसल भाजपा के बौखलाने की असली वजह मैं आपको बताता हूँ इस तस्वीर में आपको दिख रही भारी भीड़ प्रियंका गांधी के रोड शो का जलवा है 















इस वक़्त कांग्रेस की तरफ से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिल है Siddaramaiah को और पप्रियंका गाँधी के प्रति लोगों की ज़बरदस्त प्रतिकिर्या भी आपको इस तस्वीर में साफ़ दिखाई दे रही होगी 

और यही वजह के भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से बोखला गई और इसी वजह से वो आखरी समय में खुल कर हिन्दू मुस्लिम के बीच नफरत फ़ैलाने में लग गई है, याद कीजिये जब गृहमंत्री अमित शाह तेलंगाना में थे तब उन्होंने कहा था के हम मुस्लिम आरक्षण को खत्म करेंगे 


अब खुल कर वो यही बात मंच पर खड़े हो कर कर्नाटक में बोल रहे हैं उन्हें फिर से हिन्दू मुस्लिम राग याद आ गया है क्योंकि भाजपा जानती है के हिन्दू मुस्लिम में नफरत ही भाजपा की सफलता की कुंजी है 

तभी तो इतने बड़े पद पर विराजमान व्यक्ति इतनी छोटी बातें करता है,  

अमितशाह कहते हैं के कर्नाटक में भाजपा की सरकार आई तो 4 % जो मुस्लिम रिज़र्वेशन है हमने उसको खत्म कर दिया है और आगे वो कहते हैं के कांग्रेस लोगों से वादा कर रही है के अगर हमारी सरकार आई तो हम मुस्लिम रिज़र्वेशन फिर से बहाल करेंगे, 

देश के गृहमंत्री इतने बोखला गए हैं के वो यहाँ तक कह रहे हैं के कर्नाटक के भविष्य को मोदी के हाथों में देने का वक़्त है,


याद कीजिये दोस्तों JP नड्डा ने कर्नाटक की जनता से कहा था बल्कि धमकाया था के अगर आप चाहते हैं के कर्नाटक की जनता को मोदी का आशीर्वाद मिलता रहे तो वोट भारतीय जनता पार्टी को ही मिलना चाहिए, 



आप सबके दिमाग में भी यही सवाल आता होगा पिछले पांच सालों से कर्नाटक में भाजपा ही की तो सरकार है,


तो अब अमितशाह ये क्यों कह रहे के कर्नाटक के भविष्य को मोदी के हाथों में देने का चुनाव है, पिछले पांच साल किया करते रहे ?

जैसे के मैं लिख चूका हूँ भाजपा के मंत्री नेता इतना बोखला चुके हैं के अब खुलेआम लवजिहाद जैसे शब्दों का स्तेमाल कर रहे हैं, 

प्रियंका गाँधी को जिस तरह की प्रतिकिर्या मिल रही है राहुल गाँधी की जिस तरह की प्रतिकिर्या मिल रही और Siddaramaiahको जिस तरह कर्नाटका की हाथों हाथ ले रही है ये बात भाजपा के लिए सरदर्द बनी हुई है हालत ये होगई के खुलेआम ईश्वरप्पा कर्नाटक के भूतपूर्व मुख्यमंत्री ईश्वरप्पा वो कहते हैं कोई भी मदद नहीं करता जब मुस्लमान लड़के हमारी लड़कियों को परेशान करते हैं आगे वो कहते हैं सड़को बिजली पानी की 

चिंता मत कीजिये हमें अपने धर्म और संस्कर्ति की चिंता होनी चाहिए जो भी इस ज़हरीले बीज को खाद देगा उसे उसकी औकात दिखानी होगी,

मुझे नहीं लगता के इन्हे धर्म और संस्कृति की चिंता है इन्हे सबसे ज्यादा चिंता खुद अपनी चिंता है,ये बोखलाहट साफ दर्शा रही है के इन्हे इस वक़्त अपने आलावा किसी की चिंता नहीं है, 

अब वक़्त हैदेशवासियों को सब समझ जाना चाहिए के किस तरह भाजपा लोगों की भावनाएं जगाती है फिर उनकी भावनाओं पर चोट मारती है उसके बाद उन्ही भावनाओं को वोट में बदल लेती है, जहाँ वोट कम रह जाती वो evm पूरी करवा ही देती है,   

Thanks For The Read 

नोट: दोस्तों इस वेबसाइट को मैं अकेला चलाता हूँ इस वक़्त कोई और इनकम नहीं मुझे आप सब लोगों की सपोर्ट की जरूरतPlease सपोर्ट कीजिये 

तीन सालों से इस वेबसाइट को चला रहा हूँ बहुत पैसा खर्च कर चूका हूँ आप लोग मुझे सपोर्ट करें 

UPI ID है 9910222746@axisbank या 9910222746 इस नंबर पर मुझे सपोर्ट करें,

या QR कोड को स्कैन करके मुझे सपोर्ट करें,

 

Post a Comment

0 Comments