Rizwan Ahmed (Saif)
- वतन को खुशहाल बनाना है अवाम को अगर फिर से मुस्कुराना है
- वक़्त की फिर से यही पुकार है कांग्रेस को फिर वापस लाना है
- खोखले भाषणों से ऊब गया देश झूठे वादों में अब नहीं आना है
- वक़्त की फिर से यही पुकार है कांग्रेस को फिर वापस लाना है
- दिल खुशहाल होंगे फिर से विकास नज़र आएगा फिर से
- कारोबार फलेफूलेंगे फिर से नौकरियां बहाल होंगी फिर से
- जो गुज़रा सो गुज़रा उसे भूल कर क़दमों को आगे बढ़ाना है
- वक़्त की फिर से यही पुकार है कांग्रेस को फिर वापस लाना है
- देखा नहीं देश ने ज़रा भी सुकून दो हज़ार चौदह के बाद से
- बढ़ गईं हिन्दू मुस्लिम दो भाइयों में दूरियां दो हज़ार चैदह के बाद से
- फासलों को फिर से खत्म करना है फिर से मिल कर मुस्कुराना है
- वक़्त की फिर से यही पुकार है कांग्रेस को फिर वापस लाना है
- बड़े उद्योगपतियों की सरकार है आम जनता से कोई मतलब नहीं
- बस चुनाव जीतने की मेहनत है इनकी दिलों को जीतना ये चाहते नहीं
- दिलों को जीतने वाला तो है बस राहुल गाँधी वो बड़े ही दिलवाला है
- वक़्त की फिर से यही पुकार है कांग्रेस को फिर वापस लाना है
- देश तोड़ने की बातें करते हैं देश को जोड़ना इन्हे आता नहीं
- नफरती भाषा ही है इनकी फितरत मोहब्बत से इनका नाता नहीं
- भारत जोड़ो अभियान से जुड़ा भारत हमे भारत को जोड़ते ही जाना है
- वक़्त की फिर से यही पुकार है कांग्रेस को फिर वापस लाना है
- अपनी इस सोने की चिड़िया को लूट गए पहले अंग्रेज बचा कुचा ये लूट रहे हैं
- लगाते हैं ज़ोर से देशभक्ति का नारा भावनाओं से देश की मगर ये खेल रहे हैं
- हिन्दू मुस्लिम पाकिस्तान का देते हैं झांसा झांसे में इनके अब नहीं आना है
- वक़्त की फिर से यही पुकार है कांग्रेस को फिर वापस लाना है
नोट: दोस्तों मैं इस वेबसाइट पर पिछले तीन सालों से मेहनत कर रहा हूँ इस वक़्त थोड़ा तकलीफों में हूँ आप लोग मेरी मदद करके मेरी होंसलाअफ़्ज़ाई करें ताकि मैं इसी तरह मेहनत करता रहूं और इन नफरती लोगों को आइना दिखाता रहूं
0 Comments