saheb ne aisa mahol bnaya hai rajnitik

 



Rizwan Ahmed (Saif)


  • अगर बोल दिया सफ़ेद को काला तो मीडिया काला ही कहेगी 
  • साहेब ने ऐसा माहौल बनाया है 
  • रात नहीं ये तो दिन का उजाला है कह दिया तो सबको कहना है 
  • साहेब ने मीडिया को ऐसा डराया है 

  • सबको सब दिखाई देता है खामोश मगर रहना है ऐसा ज़माना 
  • आया है 
  • तमाम आज़ाद संसथान नाच रहे हैं साहेब की उँगलियों पे साहब ने 
  • सबको सरकारी बनाया है  

  • रात दिन टीवी पर रहना फिर भी टीवी पे नहीं आता मैं ये कहना 
  • साहेब के इस झूठ से कौन बच पाया है 
  • महंगाई छू गई आकाश विकास धरातल पे पड़ा कराहता है 
  • साहेब ने देश को ये दिन दिखलाया है 

  • बेरोज़गार रहना गालियां सहना साहेब के लिए मगर चूँ ना सुनना 
  • ना जाने ये कमाल भक्तों में कहा से आया है 
  • मंदिर मस्जिद पाकिस्तान बॉयकॉट बहिस्कार ही रह गया इनके जीवन में 
  • साहेब ने इन्हे ऐसा दीवाना बनाया है



UPI ID है 9910222746@axisbank या 9910222746 इस नंबर पर मुझे सपोर्ट करें,

या QR कोड को स्कैन करके मुझे सपोर्ट करें,



Post a Comment

0 Comments