paalne wale rab tu dua hamari sunle

 


Rizwan Ahmed (Saif) 


  • ओ पालने वाले रब तू दुआ हमारी सुन ले 
  • तेरे ही बस में है सब तू दुआ हमारी सुन ले 

  • कुसूर किसी का नहीं सिर्फ कुसूर तो हमारा है 
  • तुझे नहीं मुसीबत में हमने असबाबों को पुकारा है 
  • हुई खता हमसे तू खता हमारी  माफ़ कर दे 
  • ओ पालने वाले रब तू दुआ हमारी सुन ले 
  • तेरे ही बस में है सब तू दुआ हमारी सुन ले 

  • देते हैं दोष दूजों को अपने गिरेबानों में झाँका नहीं 
  • मददगार है तू मदद मांगना हमें तुझसे आता नहीं 
  • बे यार-ओ-बे मददगार हैं हम तू मदद हमारी कर दे 
  • ओ पालने वाले रब तू दुआ हमारी सुन ले 
  • तेरे ही बस में है सब तू दुआ हमारी सुन ले

  • कालिमा है हमारे पास कलिमे की क़ीमत हमें पता नहीं 
  • सबसे आला नबी ﷺ की उम्मत हैं इस बात की हमें क़द्र नहीं 
  • कलिमे और नबी ﷺ की क़द्र तू दिल में हमारे भर दे 
  • ओ पालने वाले रब तू दुआ हमारी सुन ले 
  • तेरे ही बस में है सब तू दुआ हमारी सुन ले

  • दिखा ना पाए अपने अंदर तेरे लाडले ﷺ की सीरत 
  • इसी वजह से शायद हुई खराब हमारी क़िस्मत 
  • हर क़दम को हमारे अपने लाडले ﷺ की सीरत कर दे
  • ओ पालने वाले रब तू दुआ हमारी सुन ले 
  • तेरे ही बस में है सब तू दुआ हमारी सुन ले 



  • आप लोग मुझे सपोर्ट करें 
  • UPI ID है 9910222746@axisbank या 9910222746 इस नंबर पर मुझे सपोर्ट करें,

    या QR कोड को स्कैन करके मुझे सपोर्ट करें,



Post a Comment

0 Comments