Rizwan Ahmed. (Saif)
कुछ कीमती बातें।
मौत की आखरी हिचकी तक खुला रहने वाला दरवाजा तौबा का है
तक़दीर को हरा देने वाली शय दुआ है
हमेशा हक़ की राह दिखाने वाला इंसान का सच्चा साथी ज़मीर होता है
some valuable things.
Repentance is the door that remains open till the last hiccup of death.
Prayer is the thing that defeats fate.
Conscience is the true companion of a man who always shows the right path.
नोट: मेरी इस वक़्त अलग से कोई कमाई नहीं है मैं तीन सालों से इस वेबसाइट को चला रहा हूँ मेहनत कर रहा हूँ इस वक़्त थोड़ा परेशानियों में चल हूँ रहा मेरा मेहनताना समझ कर मेरी इस QR कोड को स्कैन करके मदद करें, या फिर इस नंबर पर मदद करें 9910222746
ज़िन्दगी एक मुसलसल जंग है नेकियां करोगे तो समझ लो जीत रहे हो, गुनाह करोगे तो समझ लो हार रहे हो, जीत रहे हो तो समझ लो जन्नत सामने है, हार रहे हो तो समझ लो जहन्नुम मक़द्दर है,
Life is a continuous war, if you do good deeds then understand that you are winning, if you do sin then understand that you are losing, if you are winning then understand that heaven is in front, if you are losing then understand that hell is your destiny,
ज़िन्दगी को कभी मंज़िल मत समझें ज़िंदगी एक सफर है और सफर में आने वाली मुश्किलें सफर के साथ खत्म हो जाती हैं, आपकी आखरी मंज़िल आख़िरत है और आख़िरत को बनाने की मेहनत करें,
Never consider life as a destination, life is a journey and the difficulties in the journey end with the journey, your final destination is the hereafter and work hard to make the hereafter,
इंसान का असली सरमाया उसकी सोच है, उसी से वो खुश रहता है , उसी से वो परेशान होता है, उसी से वो ईमान क़ुबूल करता है , उसी से वो कुफ्र के अंधेरों में डूब जाता है, उसी से वो तरक्की करता है, उसी से मायूसियों में डूब जाता है,
The real wealth of a man is his thinking, because of that he remains happy, because of that he gets upset, because of that he accepts faith, because of that he drowns in the darkness of disbelief, because of that he makes progress, because of that he drowns in despair,
कुछ लफ़्ज़ जो आधी रात को जाग कर लिखे जाते हैं उन्हें तब्दील करने की ज़रूरत नहीं पड़ती,
Some words that are written awake in the middle of the night do not need to be change,
0 Comments