Rizwan Ahmed (Saif)
- पानी महंगा सस्ता खून हो गया बाबूजी के भारत में
- झूठ आसान सच मुश्किल हो गया बाबूजी के भारत में
- नफरत आम मोहब्बत छुप गई बाबूजी के भारत में
- डेटा सस्ता आटा महंगा हो गया बाबूजी के भारत में
- कभी जुनैद कभी पहलु खान को मौत के घाट उतारा गया
- पानी महंगा मुस्लिम का खून सस्ता हो गया बाबूजी के भारत में
- क़ातिल है क़त्ल करना है उसका पेशा ये तो कोई नहीं बात नहीं
- क़ातिल को बचाने लिए धरना दिया जाने लगा बाबूजी के भारत में
- टीवी पर अब रात दिन समाज में ज़हर घोला जाना लगा
- मुद्दे गायब हिन्दू मुस्लिम दिन रात होने लगा बाबूजी के भारत में
- रोज़गार पर कोई बात नहीं नौकरियों पर कोई चर्चा नहीं
- मंदिर मस्जिद पर होती है बस बहस बाबूजी के भारत में
- नेता हैं झूठे वादे करते हैं ये तो पहले ही से करते आएं हैं
- नेता हो कर खुली नफरत बाटने लगे मगर बाबूजी के भारत में
- सवाल पूछना बहादुरी होती थी पहले किसी ज़माने में
- सवाल पुछा देश से गद्दारी कहलाने लगी बाबूजी के भारत में
- महंगाई देश की दुश्मन होती थी पहले प्रधानमंत्री के दौर में
- महंगाई देशहित में ज़रूरी हो गई अब बाबूजी के भारत में
नोट:मैं चाहता हूँ आगे भी इसी तरह कोई भी तानाशाह सरकार के बारे में इसी तरह लिखता जाऊं इसके लिए मुझे आप सब की सपोर्ट चाहिए तीन सालों से इस वेबसाइट को चला रहा हूँ बहुत पैसा खर्च कर चूका हूँ आप लोग मुझे सपोर्ट करें
UPI ID है 9910222746@axisbank या 9910222746 इस नंबर पर मुझे सपोर्ट करें,
या QR कोड को स्कैन करके मुझे सपोर्ट करें,
0 Comments