ammi main tera wahi beta hun

 


Rizwan Ahmed (Saif)


  • अम्मी मैं तेरा वही बेटा हूँ जानती हो ना तुम 
  • वही जो हमेशा बेतवज्जोह बे उसूल रहता था 
  • वही जो बेकार हमेशा लापरवाह रहता था 
  • वही जो हमेशा खेलकूद में मस्त रहता था 
  • अम्मी मैं तेरा वही बेटा हूँ जानती हो ना तुम 

  • वही जो हमेशा ख्वाबों की दुनिया में जीता था 
  • वही जिसे घरबाहर की कोई फ़िक्र ना थी 
  • वही जो तुम्हे हमेशा अब्बू से सुनवाता था 
  • अम्मी मैं तेरा वही बेटा हूँ जानती हो ना तुम 

  • वही जो ज़माने भर की शिकायतें घर में लाता था 
  • वही जो अब्बू को सबके सामने शर्मिंदा करवाता था 
  • वही जो हमेशा काम से जी चुराता था 
  • अम्मी मैं तेरा वही बेटा हूँ जानती हो ना तुम 

  • अम्मी लेकिन फिर मुझे वक़्त ने धीरे धीरे बदल दिया 
  • मेरे बचपन की सब गलतियों का मुझसे बदला लिया 
  • सारी गलतियों को अल्लाह ने गले में मेरे इम्तहान बना के डाल दिया 
  • अम्मी मैं तेरा वही बेटा हूँ जानती हो ना तुम 

  • पहले दादा जान का मेरे हाथों में दम तुड़वाया 
  • फिर अब्बू की मौत ने मेरे दिल पे सितम ढाया 
  • छोटे भाई के जाने के बाद तो मैं कहीं का ना रह पाया
  • अम्मी मैं तेरा वही बेटा हूँ जानती हो ना तुम 

  • काश हो पाता पहले मुझे ये अहसास जो इनके जाने के बाद हुवा 
  • काश इनको दे पाता थोड़ी ख़ुशी तो इनकी मिल जाती मुझे दुआ 
  • यही मेरी तक़दीर था शायद वही हुवा जो अल्लाह को मंज़ूर हुवा 
  • अम्मी मैं तेरा वही बेटा हूँ जानती हो ना तुम 

  • खुशबु की तमन्नाओं में अब  रोंदे हुवे गुलाब पाने लगा 
  • अपनी नेकियों के बदले रफ्ता रफ्ता अज़ाब पाने लगा 
  • तनहा अकेला रह गया अपनों से शायद दूर जाने लगा 
  • अम्मी मैं तेरा वही बेटा हूँ जानती हो ना तुम

  • मैंने जो भी किया अहसान नहीं अपना फ़र्ज़ मान के किया
  • ये फ़र्ज़ पड़ेगा इतना मुझपे भारी इस बात का नहीं था पता  
  • अनजाने में जो नादानियाँ की उनकी मिल रही अब मुझे सजा 
  • अम्मी मैं तेरा वही बेटा हूँ जानती हो ना तुम 

  • अब मैं रोता हूँ तो मुझको चुप कराने वाला कोई नहीं 
  • सच्चा हमदर्द तो किया कोई झूठी तसल्ली देने वाला नहीं
  • बस खुदा ही है मेरा इसके सिवा मेरा कोई साथी नहीं 
  • अम्मी मैं तेरा वही बेटा हूँ जानती हो ना तुम 

  • ये बातें तुमको बताना चाहता हूँ पर चाहता हूँ तुमको पता ना लगे 
  • अम्मी ये सब तुमको सुनाना चाहता हूँ पर चाहता हूँ कोई सुना ना सके 
  • कोई औलाद नहीं जनमी ऐसी जो अपनी माँ से अपना ग़म छुपा सके 
  • अम्मी मैं तेरा वही बेटा हूँ जानती हो ना तुम 

  • दिल करता है आपकी गोद में सर रख खूब कर रोऊँ 
  • बचपन जो खो चुका हूँ पहले उसे फिर से ना मैं खोऊँ 
  • सोया नहीं सालों से जो सुकून की नींद तेरे आंचल में सोऊँ 
  • अम्मी मैं तेरा वही बेटा हूँ जानती हो ना तुम 

  • तुम पहले ही मगर बहुत तड़पी हो तुम्हे और कैसे तड़पाऊं 
  • तुम तो पहले ही बहुत रो चुकी हो तुम्हे और क्यों मैं रुलाऊँ 
  • तुमको पता ना चले कभी मेरे दुखों का इन्ही दुखों के साथ मैं मर जाऊं 
  • अम्मी मैं तेरा वही बेटा हूँ जानती हो ना तुम 

  • अल्लाह एक पल के लिए तू जो मुझे खुदाई दे दे 
  • अपनी उम्र किसी को दे सकूँ बस इतनी ताक़त दे दे 
  • अपनी बाकी बची हुई तमाम उम्र अम्मी के नाम लिख दूँ 
  • अम्मी मैं तेरा वही बेटा हूँ जानती हो ना तुम 
  •  लोग मुझे सपोर्ट करें 
  • UPI ID है 9910222746@axisbank या 9910222746 इस नंबर पर मुझे सपोर्ट करें,

    या QR कोड को स्कैन करके मुझे सपोर्ट करें,



بن مطلب کے تو لوگ دلاسے بھی نہیں دیتے 
لوگوں کے دلوں مے  بھی اب رہنے لگا ہے

बिन मतलब के तो लोग दिलासे भी नहीं देते 
लोगों के दिलों में भी अब दिमाग रहने लगा है,

People don't even console without any reason
People's hearts too have brains now,



Post a Comment

0 Comments