aapki chuppi magar la jawab hai

 


Rizwan Ahmed (Saif)


  • आये दिन सड़को पर बहता है नासिर जुनैद जैसों का खून 
  • साहब आप की चुप्पी मगर लाजवाब है 
  • भरे हुवे हैं इन मज़लूमों की माओं के कलेजे बेशुमार दर्दों से
  • साहब आपकी चुप्पी मगर लाजवाब है 

  • आप तो गरजते बरसते हैं हैं मंचों से मगर इन मामलो पे 
  • साहब आपकी चुप्पी मगर लाजवाब है 
  • आप राजा हैं हम सब आपकी प्रजा हैं कुछ तो हमारा सोचो 
  • साहब आपकी चुप्पी मगर लाजवाब है

  • चुनाव ही मानो आपने अपना मक़सद बना लिया बाकी मामलों पर 
  • साहब आपकी चुप्पी मगर लाजवाब है
  • बहुत हुई महंगाई की मार अबकी मोदी सरकार मगर अब महंगाई पर 
  • साहब आपकी चुप्पी मगर लाजवाब है

  • कांग्रेस खत्म करना आपका मक़सद था कांग्रेस खत्म हो चुकी लेकिन अब 
  • साहब आपकी चुप्पी मगर लाजवाब है
  • बोलते हो आप बेबाकी से चुनावी दौर में लेकिन देश के असल मामलों पर
  • साहब आपकी चुप्पी मगर लाजवाब है

  • बोलना आपकी महारथ है बोलना आपकी ताकत है लेकिन देश की समस्याओं पर
  • साहब आपकी चुप्पी मगर लाजवाब है
  • चारसौ रूपये के सिलेंडर पैंसठ रूपये के पट्रोल पर चीखना चिल्लाना हज़ार और एकसौ दस पर 
  • साहब आपकी चुप्पी मगर लाजवाब है

  • पचास का डॉलर होने पर हंगमा हुवा करता था नब्बे का डॉलर होने पर 
  • साहब आपकी चुप्पी मगर लाजवाब है
  • घोटाला का कहते हुवे देश की सत्ता पर काबिज़ होगये मगर अडानी पर 
  • साहब आपकी चुप्पी मगर लाजवाब है
  •   




Post a Comment

0 Comments