2014 ke baad

 

Rizwan Ahmed (Saif)

 

  • कुछ भी ठीक नहीं था पहले सबकुछ ठीक हुवा दो हज़ार चौदह के बाद
  • हर कोई गुलाम था पहले बच्चा बच्चा आज़ाद हुवा दो हज़ार चौदह के बाद

  • बेकार में ही रहते थे पहले प्यार मोहब्बत से मिलजुलकर हम सब 
  • प्यार मोहब्बत इंसानियत हैं बेकार चीज़ें ये अहसास हुवा दो हज़ार चौदह के बाद 

  • बढ़ती थी मंहगाई पहले मगर साथ में कमाई भी बढ़ जाती थी
  • मगर देशहित में कमाई नहीं महंगाई बढ़ना ज़रूरी है ये अहसास हुवा हमें दो हज़ार चौदह के बाद 

  • बुज़ुर्गो से अपने सुना करते थे आज़ादी खून बहाने से शहादत से मिली है 
  • असल में मिली है आज़ादी हमें भीख में ये मालूम हुवा हमें दो हज़ार चौदह के बाद
  •  
  • क़त्ल करके बापू का गोडसे ने गलत किया ये पुराने लोग कहा करते थे
  • असल में गोडसे ने गलत नहीं सही किया ये पता चला हमे दो हज़ार चौदह के बाद  

हमने माना बाबू जी 

  • सरकार से सवाल करने वाले पत्रकार को कभी बहादुर कहते थे 
  • असल में होता है वो तो गद्दार ये सच हमारे सामने आया दो हज़ार चौदह के बाद  

  • रुपया गिरता है उस देश का जिस देश का प्रधानमंत्री गिरा हुवा होता है एक महानुभाव कहते थे 
  • रुपया गिरता नहीं बल्कि डॉलर मज़बूत होता है ये सच सामने आया हमारे दो हज़ार चौदह के बाद 

  • घुमते थे सभी पहले केले के पेड़ के पत्ते बाँध अपनी इज़्ज़त ढाँपे हुवे 
  • कपडे पहनने का असल ज़माना आया है तो दो हज़ार चौदह के बाद  

  • चारसौ पचास का गैस सिलेंडर खरीदते हुवे हमारी जानें निकल जाती थीं 
  • असल में सिलेंडर खरीदने का लुत्फ़ आया तो दो हज़ार चौदह के बाद 

  • खरीद कर पैंसठ रूपये लीटर का पेट्रोल हम देश से गद्दारी किया करते थे 
  • सौ रूपये पार जाकर पेट्रोल खरीद देशभक्ति का मज़ा आया दो हज़ार चौदह के बाद 

  • बेवकूफ थीं नादान थी पिछली सरकारें संसथान बना बना कर देश का विनाश किया 
  • बनाने से नहीं बेचने से होता है देश का विकाश हमें ये समझ आया दो हज़ार चौदह के बाद  

नोट:  मैं लगभग अपनी हर पोस्ट में आप दोस्तों की मदद मांग रहा हूँ मैं बार बार कह रहा हूँ  इस वक़्त अलग से कोई कमाई नहीं है  मैं तीन सालों से इस वेबसाइट को चला रहा हूँ मेहनत कर रहा हूँ इस वक़्त थोड़ा परेशानियों में चल हूँ रहा मेरा मेहनताना समझ कर मेरी  इस QR कोड को स्कैन करके मदद करें,  या फिर इस नंबर पर मदद करें 9910222746 मेरी UPI ID है 9910222746@axisbank








Post a Comment

0 Comments