Rizwan Ahmed (Saif)
- कुछ भी ठीक नहीं था पहले सबकुछ ठीक हुवा दो हज़ार चौदह के बाद
- हर कोई गुलाम था पहले बच्चा बच्चा आज़ाद हुवा दो हज़ार चौदह के बाद
- बेकार में ही रहते थे पहले प्यार मोहब्बत से मिलजुलकर हम सब
- प्यार मोहब्बत इंसानियत हैं बेकार चीज़ें ये अहसास हुवा दो हज़ार चौदह के बाद
- बढ़ती थी मंहगाई पहले मगर साथ में कमाई भी बढ़ जाती थी
- मगर देशहित में कमाई नहीं महंगाई बढ़ना ज़रूरी है ये अहसास हुवा हमें दो हज़ार चौदह के बाद
- बुज़ुर्गो से अपने सुना करते थे आज़ादी खून बहाने से शहादत से मिली है
- असल में मिली है आज़ादी हमें भीख में ये मालूम हुवा हमें दो हज़ार चौदह के बाद
- क़त्ल करके बापू का गोडसे ने गलत किया ये पुराने लोग कहा करते थे
- असल में गोडसे ने गलत नहीं सही किया ये पता चला हमे दो हज़ार चौदह के बाद
हमने माना बाबू जी
- सरकार से सवाल करने वाले पत्रकार को कभी बहादुर कहते थे
- असल में होता है वो तो गद्दार ये सच हमारे सामने आया दो हज़ार चौदह के बाद
- रुपया गिरता है उस देश का जिस देश का प्रधानमंत्री गिरा हुवा होता है एक महानुभाव कहते थे
- रुपया गिरता नहीं बल्कि डॉलर मज़बूत होता है ये सच सामने आया हमारे दो हज़ार चौदह के बाद
- घुमते थे सभी पहले केले के पेड़ के पत्ते बाँध अपनी इज़्ज़त ढाँपे हुवे
- कपडे पहनने का असल ज़माना आया है तो दो हज़ार चौदह के बाद
- चारसौ पचास का गैस सिलेंडर खरीदते हुवे हमारी जानें निकल जाती थीं
- असल में सिलेंडर खरीदने का लुत्फ़ आया तो दो हज़ार चौदह के बाद
- खरीद कर पैंसठ रूपये लीटर का पेट्रोल हम देश से गद्दारी किया करते थे
- सौ रूपये पार जाकर पेट्रोल खरीद देशभक्ति का मज़ा आया दो हज़ार चौदह के बाद
- बेवकूफ थीं नादान थी पिछली सरकारें संसथान बना बना कर देश का विनाश किया
- बनाने से नहीं बेचने से होता है देश का विकाश हमें ये समझ आया दो हज़ार चौदह के बाद
0 Comments