Rizwan Ahmed (Saif)
विराट कोहली ने बनाये एक ही पारी में कई कई विराट रिकॉर्ड,
श्रीलंका बनाम भारत Sunday 15 Jan 2023 Thiruvananthpuram
आज खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में बने कई बड़े विराट के विराट रिकॉर्ड कौन कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं एक एक करके आपके सामने रखता हूँ,
अब वो सचिन के बाद दुसरे नंबर पर आ गए हैं, आपको बताता चलूँ One Day में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, उन्होंने सबसे ज्यादा 49 शतक लगाए हैं,
इसी के साथ विराट कोहली ने शतकों के मामले दुसरे नम्बर की पोजीशन अपने नाम कर ली है, टोटल शतकों के मामले में भी विराट कोहली सचिन के बाद दुसरे नंबर पार आ गए हैं,
कुल शतकों के मामले में नंबर एक पर 100 सतकों के साथ सचिन नंबर दो पर विराट 74* आ गए हैं नंबर तीन पर रिकी पोंटिंग बने हुवे हैं, विराट कोहली ने क्योंकि आज 110 गेंदों में 160 रन बनाये हैं, तो वो 150 से ज्यादा के स्कोर के मामले में वो दुसरे
नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं, 150 से ज्यादा के स्कोर की अगर बात करें तो रोहित शर्मा 8 बार कोहली 5 बार और सचिन 5 बार ये कारनामा कर चुके हैं,
बड़ी बात ये है कोहली अकेले ऐसे खिलाडी हैं जो One Day में ओपनिंग नहीं करते इसलिए इनके पास 150 पार जाने के बहुत ज्यादा मोके नहीं होते, क्योंकि उनको ओपनर के मुकाबले बहुत कम गेंदें खेलने को मिलती हैं, ओपनर को ज्यादा गेंदे खेलने को मिलती हैं इसलिए उनके पास ज्यादा मोके होते हैं 150 पार जाने के,
इसके आलावा आपको एक खास बात और बताता चलूँ , 15 जनवरी का दिन कोहली को ख़ासा पसंद है, 2017 में कोहली ने One Day में इंग्लैंड के खिलाफ 122 रन ठोके थे, 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट 153 का बड़ा स्कोर बनाया था, 2019 में One Day में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 बनाये थे, और आज 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 166 रन बन दिए,
इसके आलावा घरेलू मैदानों पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी इन्होने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है,
सचिन ने अब तक भारत के मैदानों में 20 शतक लगाए थे विराट ने 21 शतक लगा कर सचिन को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है,
विराट कोहली एक और ज़बरदस्त रिकॉर्ड ये है के उन्होंने 72वां 73वां 74वां शतक जो लगाया है वो सिर्फ चार परियों में लगाया है,
इसके आलावा विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड ये है के विराट कोहली पहले ऐसे खिलाडी बन गए हैं जिन्होंने किसी के भी एक टीम के खिलाफ 10 शतक लगाए हैं इससे पहले कोई भी खिलाडी ये कारनामा नहीं कर पाया है, इन्होने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक लगा दिए हैं,
इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने ये कारनाम करने की कोशिश की लेकिन वो नौ नौ शतकों पर ही आकर रुक गए थे, नौ शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ शतक श्रीलंका के खिलाफ,
इसके आलावा विराट कोहली दो देशों की सीरीज़ में 200000 बीस हज़ार रन बनाने वाले खिलाडी बन गए हैं, इतने सारे रिकॉर्ड एक ही पारी में यानि के दस बड़े रिकॉर्ड विराट कोहली ने एक ही पारी में खड़े कर दिए हैं,
उम्मीद करता ये जानकारी आपको पसंद आई होगी,
Thanks....
0 Comments