Rizwan Ahmed (Saif)
18-01-2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉयकॉट गैंग और भारतीय जनता पार्टी के नफरती नेताओं को आज कड़ा सन्देश दिया है, पठान फिल्म को ले कर जिस तरह की सियासत चल रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा और किया कहा मैं आपको बताता हूँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा के पार्टी के कुछ नेता बेवजह फिल्मों पर निशाना साधते
हैं जिसकी वजह से असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटक जाता है, ये बात किसी और ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अपने सम्बोधन के दैरान कही है,
आपको याद होगा मध्यप्रदेश के विधान सभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा था के अगर शाहरुख़ खान में हिम्मत है तो पठान फिल्म को अपनी बेटी के साथ देख कर दिखाएँ, दोस्तों कहीं ना कहीं शाहरुख़ खान ने इस फिल्म को अपने पूरे परिवार के साथ देख कर इन महाशय को कुछ ना बोलता हुवे भी बड़ा सुलगता हुवा जवाब दिया है,
मेरी समझ में तो आजतक ये बात ही नहीं आई है के भाजपाइयों को जब भी किसी के खिलाफ बोलना होता है तो सीधे ये उसके परिवार पर क्यों चढ़ दौड़ते हैं,
मगर मैं बात कर रहा हूँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्तों आपको याद होगा मध्यपरदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने किस तरह दीपिका पादुकोण पर हमला बोलै था उन्हें टुकड़े टुकड़े गैंग कहा था जिनका काम है राज्य की सुरक्षा वयवस्था को ठीक करना लेकिन वो दीपिका पादुकोण के खिलाफ एक भीड़ इकठ्ठा कर रहे थे,
और हमें ये नहीं भूलना चाहिए दीपिका लगातार निशाना साधा गया है, आपको याद होगा जब पद्मावत फिल्म आई थी भाजपा कई नेताओं और कई संगठनों ने उन पर हमला बोलै था,
आपको याद होगा इन महाशय ने किया बोला था जी हाँ जो दीपिका की नाक काट कर लाएगा उसे दस करोड़ का इनाम दूंगा,
और जब दीपिका JNU गईं थी वहां की छात्राओं के साथ जब हिंसा हुई थी और दीपिका पादुकोण उन छात्राओं के साथ जा कर खड़ी हुई थीं तब भी उन पर हमला हुवा था तमाम हदों को पार कर दिया गया था भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा,
बड़ा सवाल ये है जब प्रधानमंत्री भाजपा की कार्यकारिणी से ये बात कह रहे हैं तो किया उन्हें ये बात समझ आ रही है के देश को उसका किस कदर नुकसान हो रहा है,
मैं आपको एक बात और बता दूँ बॉलीवुड जो है वो भारत की सॉफ्ट पावर है, हमारी अर्थवयवस्था में बड़ा किरदार निभाती रही है,
क्योके अगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ख़त्म हो जाएगी ना दोस्तों तो भारत की अंतरास्ट्रीय तौर पर शाख गिर जाएगी,
0 Comments