Rizwan Ahmed 18/09/21
बच्चा दुनिया में सिर्फ एक हुनर ले कर आता है और वो है रोना
वो रो रो कर अपनी माँ से हर बात मनवा लेता है मगर कितने बदनसीब होंगे हम लोग अगर रो रो कर अपने गुनाहों की अल्लाह से बख्शीस ना करवा सकें जबकि हमारा अल्लाह हमसे माँ से भी सत्तर गुना ज्यादा मोहब्बत करता है
अल्लाह की राह बज़ाहिर काँटों से भरी हुई है
दरहक़ीक़त इत्मीनान और सुकून की दौलत से भरी हुई है
अच्छे लोग सड़क के किनारे लगी रोशनी की तरह होते हैं
जो फसलों को तो कम नहीं करते मगर मंजिलों को आसान
कर देते हैं
मैं को मिटा कर मन__नज़र आता है
मन को झुका कर रब नज़र आता है
#सैफ
www.lekhta.com
0 Comments