गाना/Titel: ओ मेरे बेचैन दिल को चैन तूने दिया (O Mere bechain dil ko chain)
चित्रपट/Film आमने सामने (Aamne Samne )
संगीतकार/Music Director आनंद जी विरजी शाह कल्याणजी विरजी शाह (Ananad ji Virji Shah KIaliyan ji Virji Shah )
गायक/Singer(S): मोहम्मद रफ़ी (Mohammad Rafi)
Rizwan Ahmed 11 -Dec-2020
ओ मेरे बेचैन दिल को चैन तूने दिया
मेरे बेचैन दिल को चैन तूने दिया
शुक्रिया शुक्रिया ओ शुक्रिया शुक्रिया
ओ तेरा अहसान है जो प्यार तूने किया
तेरा अहसान है जो प्यार तूने किया
शुक्रिया शुक्रिया ओ शुक्रिया शुक्रिया
कभी ख्वाबों में मैंने आ आ के तेरी नींद चुराई रातों
कभी उलझाया कभी सुलझाया तेरी ज़ुल्फ़ों को मुलाकातों में
तेरी ज़ुल्फ़ों को मुलाकातों में
ओ मेरी गुस्ताखियों को तूने माफ़ किया
मेरी गुस्ताखियों को तूने माफ़ किया
शुक्रिया शुक्रिया ओ शुक्रिया शुक्रिया
हर वक़्त समाई रहती थी मायूसी मेरी निगाहों में
मैं भटक जाता मैं बहक जाता गिर जाता मैं इन राहों में
गिर जाता मैं इन राहों में
ओ मेरे साथ मुझे तूने थाम लिया
मेरे साथ मुझे तूने थाम लिया
शुक्रिया शुक्रिया ओ शुक्रिया शुक्रिया
मोजों ने तेरी ही बातें कीं तारों ने तेरा ही नाम लिया
जब गुलशन से हुवा तेरा गुज़र फूलों ने भी दामन थाम लिया
फूलों ने भी दामन थाम लिया
ओ तूने जाने जहाँ दिल मुझको दिया
तूने जाने जहाँ दिल मुझको दिया
शुक्रिया शुक्रिया ओ शुक्रिया शुक्रिया
ओ मेरे बेचैन दिल को चैन तूने दिया
मेरे बेचैन दिल को चैन तूने दिया
शुक्रिया शुक्रिया ओ शुक्रिया शुक्रिया
0 Comments