Tum Mujhe Yoon Bhula Na Paoge Lyrics



गाना/Titel:  तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे (Tum Mujhe Yoon Bhula Na Paoge) 

चित्रपट/Film  पगला कहीं का (Pagla Kahin Ka)

संगीतकार/Music Director शंकर जयकिशन (Sahnakr JayKishan)

गीतकार/Lyricist हसरत जयपुरी (Hasrat Jaipuri)

गायक/Singer(S): मोहम्मद रफ़ी (Mohammad Rafi)  

 Rizwan Ahmed 17-Nov-2020



हाँ  तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे हो तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे 

जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे संग संग तुम भी गुनगुनाओगे 

हाँ  तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे हो तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे 


वो बहारें वो चांदनी रातें 

हमने की थी जो प्यार की  बातें 

वो बहारें वो चांदनी रातें 

हमने की थी जो प्यार की  बातें 

उन नज़रों की याद आएगी जब ख्यालों में मुझको लाओगे 

हाँ  तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे हो तुम मुझे यूं...... 


मेरे हाथों में तेरा चेहरा था 

जैसे कोई गुलाब होता है  

मेरे हाथों में तेरा चेहरा था 

जैसे कोई गुलाब होता है  

और सहारा लिया था बाहों का वो समा किस तरह भुलाओगे 

हाँ  तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे हो तुम मुझे यूं...... 


मुझको देखे बिना करार ना था 

एक ऐसा भी दौर गुज़रा है 

मुझको देखे बिना करार ना था 

एक ऐसा भी दौर गुज़रा है 

झूंठ मानो तो पूछलो दिल से मैं कहूंगा तो रूठ जाओगे 

हाँ  तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे हो तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे 

जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे संग संग तुम भी गुनगुनाओगे 

हाँ  तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे हो तुम मुझे यूं 


Post a Comment

0 Comments