गाना/Titel: मैं आज बोलता हूँ (MainAaj Bolta Hun )
चित्रपट/Film दो मतवाले (Do Matwale)
संगीतकार/Music Director लक्ष्मीकान्त प्यारे लाल (Lkasmikant Pyare Lal)
गीतकार/Lyricist समीर (Sameer)
गायक/Singer(S): मोहम्मद अज़ीज़/कविताकृष्णा मूर्ति (Mohhmad Aziz/ KavitaKrishna Moorti )
Rizwan Ahmed 27 -Nov-2020
मेल: मैं आज बोलता हूँ मैं तुझको मैं तुझको पूजता हूँ
मैं तुझ में छुप गया हूँ और खुद को ढूंढ़ता हूँ
फीमेल : मैं आज बोलती हूँ मैं तुझको मैं तुझको पूजती हूँ
मैं तुझ में छुप गई हूँ और खुद को ढूंढ़ती हूँ
मेल: मैं आज बोलता हूँ.......
मेल: ऐ घटाओं साथ देना मौसम बदल ना जाए
कहीं मिलने की ख़ुशी में मेरा दम निकल ना जाए
आकर हमें भिगो दे सावन को ढूंढ़ता हूँ
फीमेल : मैं आज बोलती हूँ मैं तुझको मैं तुझको पूजती हूँ
मेल: मैं तुझ में छुप गया हूँ और खुद को ढूंढ़ता हूँ
मैं आज बोलता हूँ....
फीमेल: तेरा ही तो पाया बेदर्द ज़िन्दगी में
मेल: तेरा ही तो पाया बेदर्द ज़िन्दगी में
फीमेल: हम खो गए हैं दोनों दिल की किसी गली में
तू मुझको ढूंढ़ता है मैं तुझको ढूंढ़ती हूँ
मेल: मैं आज बोलता हूँ मैं तुझको मैं तुझको पूजता हूँ
फीमेल : मैं तुझ में छुप गई हूँ और खुद को ढूंढ़ती हूँ
मैं आज बोलती हूँ......
फीमेल : ओ दिलवालों की बस्ती में आ घूम के हम आएं
मेल: बाँहों की मदद लेकर हम और सिमट जाएँ
जो बंध के नहीं टूटे बंधन को ढूंढ़ता हूँ
मैं आज बोलता हूँ मैं तुझको मैं तुझको पूजता हूँ
मैं तुझ में छुप गया हूँ और खुद को ढूंढ़ता हूँ
फीमेल : मैं आज बोलती हूँ मैं तुझको मैं तुझको पूजती हूँ
मैं तुझ में छुप गई हूँ और खुद को ढूंढ़ती हूँ
मेल: मैं आज बोलता हूँ....
0 Comments