गाना/Titel: दिल की अदालत प्यार का मुक़दमा (Dil Ki Adalat Pyar Ka Muqadma )
चित्रपट/Film कब्ज़ा (Kabza)
संगीतकार/Music Director राजेश रोशन (Rajesh Roshan)
गीतकार/Lyricist आनद बख्शी (Aanand Bakhshi)
गायक/Singer(S): मोहम्मद अज़ीज़/साधना सरगम (Mohhmad Aziz/ Sadhna Sargam)
Rizwan Ahmed 28 -Nov-2020
मेल: हो ओ हो हो हो .... हो .....
फीमेल: हो ओ हो हो हो .... हो .....
मेल: फीमेल: लललललला ला ला लललललला ला
मेल: दिल की अदालत प्यार का मुक़दमा देखो वकील बाबू बन गए बलमा
देखो वकील बाबू बन गए बलमा
मेल: दिल की अदालत प्यार का मुक़दमा देखो वकील बाबू बन गए बलमा
देखो वकील बाबू बन गए बलमा
फीमेल: पढ़ के किसी के..... हां हां पढ़ के किसी के प्यार का कलमा देखो वकील बाबू बन गए बलमा
देखो वकील बाबू बन गए बलमा
मेल: चेहरा किताबी आँखे शराबी ये है मेरी होने वाली भाभी
चेहरा किताबी आँखे शराबी ये है मेरी होने वाली भाभी
फीमेल: अच्छा है सबकुछ बस इक खराबी अब तो चलेगा प्यार का जादू अब किया चलेगी इनकी वकालत
मेल: दिल की अदालत प्यार का मुक़दमा देखो वकील बाबू बन गए बलमा
देखो वकील बाबू बन गए बलमा
मेल: इस दिन को कितना तरसी ये अँखियाँ मारे ख़ुशी के बरसी अँखियाँ
इस दिन को कितना तरसी ये अँखियाँ मारे ख़ुशी के बरसी अँखियाँ
फीमेल: बरसी ये अँखियाँ तरसी ये अँखियाँ
मेल: फीमेल:रब से दुआ हम ये मांगते हैं रब्बा रहे ये जोड़ी सलामत
मेल: फीमेल: दिल की अदालत प्यार का मुक़दमा देखो वकील बाबू बन गए बलमा
मेल: फीमेल: देखो वकील बाबू बन गए बलमा
मेल: फीमेल: पढ़ के किसी के प्यार का कलमा देखो वकील बाबू बन गए बलमा
मेल: फीमेल: देखो वकील बाबू बन गए बलमा
0 Comments