Akela Hun Main Humsafar Dhoondta Hun Lyrics

गाना/Titel: अकेला हूँ मैं हमसफ़र ढूंढ़ता हूँ   (Akela Hun Main Humsafar Dhoondta Hun) 

चित्रपट/Film  जाल   (Jaal  ) 

संगीतकार/Music Director लक्ष्मीकांत प्यारेलाल    ( Lakshmikant Pyarelal)

गीतकार/Lyricist  राजा मेहंदी अली खान (Raja Mahndi Ali Khan)

गायक/Singer(S): मोहम्मद रफ़ी   (Mohammad Rafi)  

Rizwan Ahmed 19 -Nov-2020  



अकेला हूँ मैं हमसफ़र ढूंढ़ता हूँ मोहब्बत की मैं रहगुज़र ढूंढ़ता हूँ 
 

अकेला हूँ मैं हमसफ़र ढूंढ़ता हूँ मोहब्बत की मैं रहगुज़र ढूंढ़ता हूँ  

किसी को मैं शाम-ओ-सहर ढूंढ़ता हूँ  

अकेला हूँ मैं हमसफ़र ढूंढ़ता हूँ 

मोहब्बत की मैं रहगुज़र ढूंढ़ता हूँ। .... 


ये महकी हुई रात कितनी हसीं है  ये महकी हुई रात कितनी हसीं है 

मगर मेरे पहलू में कोई नहीं है मगर मेरे पहलू में कोई नहीं है 

मोहब्बत भरी एक नज़र ढूंढ़ता हूँ 

अकेला हूँ मैं हमसफ़र ढूंढ़ता हूँ 

मोहब्बत की मैं रहगुज़र ढूंढ़ता हूँ। ....


मेरे दिल में आजा निगाहों में आजा मेरे दिल में आजा निगाहों में आजा 

मोहब्बत की रंगीन राहों में आजा मोहब्बत की रंगीन राहों में आजा

 तुझी को मैं ओ बेखबर ढूंढ़ता हूँ 

अकेला हूँ मैं हमसफ़र ढूंढ़ता हूँ 


मोहब्बत की मैं रहगुज़र ढूंढ़ता हूँ। ....


किधर जाऊं वीरान हैं मेरी राहें किधर जाऊं वीरान हैं मेरी राहें 

किसी को ना अपना सकीं मेरी आहें किसी को ना अपना सकीं मेरी आहें 

मैं आहों में अपनी असर ढूंढ़ता हूँ 

अकेला हूँ मैं हमसफ़र ढूंढ़ता हूँ 

मोहब्बत की मैं रहगुज़र ढूंढ़ता हूँ

किसी को मैं शाम-ओ-सहर ढूंढ़ता हूँ  

अकेला हूँ मैं हमसफ़र ढूंढ़ता हूँ 

मोहब्बत की मैं रहगुज़र ढूंढ़ता हूँ

Post a Comment

0 Comments