Sunahri Baten

Sunahri Baten 

Rizwan Ahmed 11-Oct-2020



किसी ने पुछा इंसान के अंदर कितने 
ऐब होते हैं, जवाब मिला बेशुमार, 
लेकिन एक खूबी सब ऐबों पर पर्दा 
दाल देती है,  वो किया है?
जवाब मिला ज़बान पर काबू,


जब  अँधेरा तुम्हें चारो तरफ से घेर ले तब तुम उस हस्ती 
को बुलाना जो तुमसे सबसे ज़ियादा मोहब्बत करता है 
बे-शक वो अल्लाह ही है, वही तुम्हे अंधेरो से निकाल कर 
रौशनी की तरफ ले जायेगा.......


बाप ने बेटे से पुछा बताओ दुनिया का ताक़तवर 
इंसान कौन है, बेटे ने जवाब दिया मै हूँ,
फिर पुछा के दुनिया का कमज़ोर इंसान कौन है, 
बेटा बोला मैं हूँ, बाप ने पुछा वो कैसे? 
बेटे ने जवाब दिया जब तक आपका हाथ मेरे सर
पर है मै सबसे ताक़तवर हूँ, जैसे ही आपका हाथ 
मेरे सर से हटा में सबसे कमज़ोर हो जाऊंगा,   


अच्छे लोग   उस भैंस की तरह होते हैं जो 
सूखी घास खा कर भी क़ीमती दूध देती है,
और बुरे लोग सांप की तरह होते हैं जो 
मीठा दूध पी कर भी डस लेते हैं,  


एक दोस्त ने दोस्त से पुछा दोस्त का किया 
मतलब होता है?
दोस्त ने मुस्कुरा कर जवाब दिया,   पागल
एक दोस्त ही तो होता है      जिसका कोई 
मतलब नहीं होता, और जहां मतलब होता 
है  वहां दोस्ती नहीं होती,   


 खुद को वैसा ही ज़ाहिर करो जैसे तुम हो 

या वैसे बन जाओ   जैसा खुद को ज़ाहिर 
करते हो, 


अक्लमंद और बेवकूफों में कुछ ना कुछ 
ऐब ज़रूर होता है,
मगर, अक्लमंद अपने ऐब खुद देखता 
और बेवकूफ के ऐब दुनिया देखती है,
(शेख सादी रह0)


अगर रास्ता खूबसूरत है तो मालूम 
करलो   किस मंज़िल को जाता है ,
लेकिन  अगर मंज़िल खूबसूरत है 
तो रास्ते की परवाह ना करो,   

Post a Comment

0 Comments