Mere ALLAH Tu Har Dam Har Ghadi Sath Rahna mere islamic


Rizwan Ahmed 20-Oct-2020

मेरे अल्लाह तू हर दम हर वक़्त हर घडी साथ रहना मेरे  

मै अकेला इस संगदिल जहाँ का सामना ना कर पाउँगा 


मै तो बस एक धूल  खाक जैसा हूँ तेरी मदद के बिना 

बिन तेरी रहमत के अल्लाह मै इंसान बन ना  पाउँगा 

मेरी दुआओं को दीवारों से ना टकराने देना मेरे खुदा 

बिन दुआओं के मै अपनी तक़दीर ना बदल  पाउँगा 


मेरे अल्लाह तू हर दम हर वक़्त हर घडी साथ रहना मेरे  

मै अकेला इस संगदिल जहाँ का सामना ना कर पाउँगा 


इम्तिहान डालना  है तो इम्तिहान में साथ भी देना  मेरा 

बिन तेरी मदद के किसी इम्तिहान में पास ना हो पाउँगा

 मै अकेला हूँ भरी दुनिया में मेरे आंसू पूछने वाला कोई नहीं 

गर तूने भी ना पूछें आंसू मेरे अल्लाह तो मै   कहाँ जाऊंगा 


मेरे अल्लाह तू हर दम हर वक़्त हर घडी साथ रहना मेरे  

मै अकेला इस संगदिल जहाँ का सामना ना कर पाउँगा 


मौत का डर तेरी नाफ़रमानियों में मरने से मगर डरता हूँ 

फर्माबरदार बन्दों में शुमार कर ले ख़ुशी ख़ुशी मर जाऊंगा 

करता है दुआ क़ुबूल तू  मज़लूम मज़बूरों की ऐ रहमान 

मुझको मज़लूम मज़बूरों में शुमार करले मै संवर जाऊंगा 

आमीन या रब्बुल आलमीन 





Post a Comment

0 Comments