Rizwan Ahmed 16-Oct-2020
कभी जो ज़िन्दगी से थक जाओ तो याद रखना
किसी को कानो कान खबर ना होने देना
क्योंकि टूटी हुई इमारत की ईंटें तक उखाड़
कर ले जाते हैं लोग,
वो लोग जो दर्द को समझते हैं
वो कभी दर्द की वजह नहीं बनते।
दौलत एक ऐसी तितली है
जिसे पकड़ते पकड़ते इंसान अपनों से दूर निकल जाता है,
अच्छों के साथ अच्छे बन कर रहो बुरों के साथ बुरे मत बनो
क्योंकि पानी से खून साफ़ हो सकता है
खून से खून नहीं,
तलाश है एक ऐसे शख्स की जो मेरी आँखों में
उस वक़्त दर्द देख ले
जब सब मुझसे कहतें हों किया बात है
आज बड़े खुश नज़र आरहे हो,
कोशिस करो तुम दुनिया में रहो दुनिया तुम में ना रहे
क्योंकि कश्ती जब तक पानी में रहती है खूब तैरती है
जब पानी कश्ती में आ जाता है तो डूब जाती है,
ज़िन्दगी में सुकून चाहिए तो,
माफ़ कर दो उन्हें जिन्हे तुम भूल नहीं सकते
या फिर
भूल जाओ उन्हें जिन्हे तुम माफ़ नहीं कर सकते,
0 Comments