Rizwan Ahmed 29-September-2020
जागने वालों को चाहिए सोने वालों के लिए दुआ करें
मिलने वालों को चाहिए बिछड़ने वालों के लिए दुआ करें
कामियाब लोगों को चाहिए नाकाम लोगों के लिए दुआ करें
मोहब्बत करने वालों को चाहिए नफरत करने वालों के
लिए दुआ करें
हसने वालों को चाहिए रोने वालों के लिए दुआ करें,,
#Rizwan
कौन ऊंचा है कौन नीचा है क़दम तो
सबके ज़मीन ही पर हैं,
तो फिर ?
असली ऊँचाई निगाह और सोच की
ऊँचाई है,
असली नीचपना ज़हन को नीचपना है,,
#Rizwan
इज़्ज़त और मोहब्बत के बगैर किसी रिश्ते का
वजूद नहीं
इज़्ज़त वो नहीं जो बातों से सुनाई जाती है
इज़्ज़त वो है जो अमल में दिखाई जाये,,
#Rizwan
अगर आपको अपने दर्द का अहसास है
तो आप ज़िंदा हैं
अगर आपको दूसरों के दर्द का अहसास है
तो आप इंसान हैं,,
#Rizwan
जब आप मोहब्बत नाम का कटोरा लेकर किसी
के पीछे निकलते हो तो आपको कई चीज़ों की
क़ुरबानी देनी पड़ती है,
जिनमे सबसे पहले आपकी इज़्ज़त है,
#Rizwan
लोगों के लिए आप तभी तक अच्छे हो
जब तक आप उनकी उम्मीदों को पूरा
करो,
और तुम्हारे लिए सभी लोग अच्छे हैं
जब तक आप उनसे कोई उम्मीद ना
लगाओ,,
#Rizwan
नई बुनियादें वही लोग रख सकते हैं
जो इस राज़ को जानते हों के पुरानी
बुनियादें क्यों बैठ गईं,,
#Rizwan
जब तक तुम दुनिया की चाहत में रहोगे
वो तुम पर हावी रहेगी,
जब तुम उससे मुँह फेर लोगे तो वो
तुम्हारे पीछे आएगी,,
#Rizwan
लेकिन अपने साथ बैठने का अपने अंदर झाँकने का टाइम
हमें नसीब नहीं होता,,
#Rizwan
0 Comments