Qeemti Baten

 

इंसान का सबसे बेहतरीन दोस्त "अल्लाह" है
बहुत जल्दी मान जाता है  
पुरानी बातें याद नहीं करवाता 
तूने यूं किया तूने यूं किया ये सब याद नहीं दिलाता 
कभी अपने दर से मायूस नहीं लौटाता,
#रिज़वान  


अगर कभी ऐसा लगे के तुम थक चुके हो, 

दुआ माँगना भी मुश्किल हो रहा है, 

तो मेहरबान "रब" के आगे सिर्फ हाथ फैला 

लिया करो, तुम्हारे फैले हुवे हाथ इस बात का 

सुबूत हैं के तुम अपने रब के मोहताज़ हो,

बेशक मेरा "रब" खामोशियों को भी सुनता है,

#रिज़वान


मूसा (अ स ) ने जिस रास्ते से दरिया पार किया 

उसी रास्ते पर फिरौन गर्क हुवा,,

रास्ते नहीं रहबर बचाते है।। 

#रिज़वान   

Post a Comment

0 Comments